अपराध के खबरें

सत्ता संरक्षित अपराधियों ने दिया है मधुबनी नरसंहार को अंजाम

 अनूप नारायण सिंह 
मिथिला हिन्दी न्यूज :- मधुबनी नरसंहार की घटना सभ्य समाज के माथे पर कलंक है सत्ता संरक्षित अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है यह कहना है राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह का ।सुनील कुमार सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह के साथ विशेष बातचीत में कहा कि मानवीयता को दरकिनार कर बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री ने गलत परंपरा को जन्म दिया है ऐसी शर्मनाक व हृदय विदारक घटना होने के बावजूद सरकार के तरफ से किसी भी वरिष्ठ सदस्य ने घटनास्थल पर जाना तक उचित नहीं समझा ना पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की घोषणा की गई है ना ही उनके उचित सुरक्षा की व्यवस्था है काल में बुरी तरह से घायल मनोज सिंह का इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में हो रहा है जहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया है पर निकम्मी राज्य सरकार उस व्यक्ति को एयर एंबुलेंस से दिल्ली तक भेजने को तैयार नहीं है अपराधियों को पकड़ने के प्रति भी शासन प्रशासन लापरवाह है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के घटनास्थल पर जाने के बाद से सरकार ने आनन-फानन में कुछ नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है सुनील कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से राजपूत विरोधी व्यक्ति हैं यह जानबूझकर राजपूत जाति के नेताओं को प्रताड़ित करना चाहते हैं उनसे पुरानी खुन्नस निकालना चाहते हैं बात चाहे दिग्विजय सिंह की हो प्रभुनाथ सिंह की हो आनंद मोहन की हो या रघुवंश बाबू की हो रघुवंश बाबू के पुत्र से उन्होंने जो कुछ करवाया पूरी दुनिया ने देखा जिस व्यक्ति ने अपना पूरा जीवन राजद को आगे बढ़ाने में लगा दिया उसके शव को राजद कार्यालय नहीं जाने दिया अंतिम समय में उनके शव के साथ राजनीति की गई पर जब विधान परिषद मनाने का मामला आया तो क्यों नीतीश कुमार को रघुवंश बाबू के पुत्र की याद नहीं आई यह एकमात्र घटना नहीं पटना के मिलर स्कूल में दल के ही एक राजपूत नेता द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि आनंद मोहन को बाहर निकाला जाएगा क्या हुआ आनंदमोहन के मामले में यह एकमात्र घटना नहीं बिहार के राजपूतों को येन केन प्रकारेण प्रताड़ित करते रहते हैं तेजस्वी यादव सर्व समाज के नेता है सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की ताकत उनके अंदर है जो लोग मधुबनी में लाश पर राजनीति कर रहे हैं उन्हें शर्म आना चाहिए विपक्ष पूरी ईमानदारी के साथ बिहार के लोगों के दुख दर्द में साथ है किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने दिया जाएगा सदन में जो कुछ हुआ पूरी देश दुनिया ने देखा उसी तरह सत्ता संरक्षण में किस तरह से लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है किसी से छुपा नहीं सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हर अन्याय का अंत होता है हर रावण का अंत होता है जनता जागती है सत्ता किसी की बपौती नहीं पर आम जनता के दुख दर्द को नहीं देखने वाला व्यक्ति एक दिन सत्ता से बेदखल हो जाता है बिहार की जनता ने इन्हें तो इस बार ही पूरी तरह से बेदखल कर दिया था पर यह जोड़ तोड़ गठजोड़ करके सत्ता के लालची लोग सत्ता तक पहुंचे हैं। पूरे राज्य में हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं नरसंहार हो रहे हैं और जनाब है कि कान में तेल डाल कर सोए हुए हैं अगर उनके जाट की किसी की हत्या होती है तो विधवा विलाप करने सबसे पहले पहुंच जाते जात पात की राजनीति कौन करता है बिहार की जनता समझ चुकी है इन्हें अपने जात के बाद पूरे बिहार में कोई जाति नजर ही नहीं आती है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live