आलोक वर्मा
मेसकौर (नवादा): डीएम यशपाल मीणा ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेसकौर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन गैस तथा ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की स्थिति, एंबुलेंस की स्थिति, प्रखंड में बनाए गए कंटेनमेंट जोन इत्यादि का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सक,एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम को मेसकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रतिदिन निरीक्षण करने का आदेश दिया है। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे कोविड-19 का टीकाकरण तथा कोविड-19 का जांच की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से क्षेत्र में कड़ाई से पूर्ण गाइडलाइंस का पालन करवाने, नियमानुसार दुकान खुलवाने तथा शादी ब्याह में पहुंचे लोगों या सड़क पर निकले पूजन इत्यादि करने के लिए लोगों को मास्क लगवाने का निर्देश दिए हैं। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम थानाध्यक्ष नीरज कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ. रामकृष्ण प्रसाद ,बीएचऐम मनोज कुमार सिन्हा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।