दिल्ली में लॉकडाउन 1 मई तक (Delhi Lockdown) जारी रह सकता है. दिल्ली में कई पाबंदियां लगी हैं और ये पाबंदियां अगले 30 अप्रैल (Delhi Lockdown Extension) तक जारी रह सकती हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली के 70 फीसदी कारोबारी लॉकडाउन (delhi lockdown news) को 26 अप्रैल से और आगे विस्तार दिए जाने के पक्ष में हैं. दिल्ली में बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी उछाल आया है. यहां तक कि कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी अब बढ़ने लगा है. राजधानी दिल्ली में पिछले छह दिन से लगे लॉकडाउन के बावजूद मौत के आंकड़ों में किसी भी तरह की कमी नहीं आई है. कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. ऐसे में पूरी संभावना है कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ा दे.गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की गई थी, जिसकी अवधि सोमवार सुबह खत्म हो रही है. ऐसे में डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की आज होने वाली अहम बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने पर फैसला हो सकता है.