आलोक वर्मा
हिसुआ (नवादा): सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले गरीब एवं असहाय परिवार को उनके बेटियों की शादी के लिए दिया गया विवाह सामग्रियां। सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के विक्की सिंह ने बताया कि निशाहाय एवं लाचार परिवार को यह विवाह सामग्री देने का मुख्य उद्देश्य है ताकि बाल विवाह, भ्रूण हत्या दहेज प्रथा पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना। इस सामग्रियों में दूल्हा -दुल्हन सेट, ट्रंक ,सर्वश्रेष्ठ साड़ी एवं दूल्हा के लिए कपड़ा, रजाई- गद्दा तकिया आदि दिया गया। बिक्की सिंह ने यह भी बताया कि यह सामग्री गरीबों को मदद पहुंचाता है। यह 18 साल से ज्यादा उम्र वाली लड़कियों को शादी में लगता है। आज जिन लोगों को यह विवाह सामग्रियां वितरण किया गया उनमें पूनम कुमारी पिता लाटो शर्मा घर सकरा थाना हिसुआ , हेमा कुमारी पिता वीरेंद्र राउत घर कुर्मी टोला हिसुआ , गुड़िया कुमारी पिता राजेश चौधरी घर नरहट , अनिता कुमारी पिता विवेक प्रसाद घर नरहट समेत कुल 10 कन्याओं को शादी सामग्रियां देकर सुखमय दांपत्य जीवन का कामना किया ।
इन सामग्री वितरण करने के समय हिसुआ विधायक नीतू देवी, समाजसेवी विक्की सिंह सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन मैनेजर , आभा देवी , नरहट मुखिया प्रत्याशी प्रियंका कुमारी, चिक्कू सिंह, जिला परिषद प्रत्याशी सुनीता देवी के पुत्र आलोक वर्मा , बिट्टू पटेल स्माइली, विकास यादव ,मनीष कुमार, पवन कुमार ,स्मृति कुमारी सुपरवाइजर आदि शामिल थे।