प्रिंस कुमार
पताही प्रखंड में नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ललन कुमार पाण्डेय ने सोमवार को बीआरसी में अपना पद भार ग्रहण किया , बीईओ पाण्डेय ने योगदान के बाद बताया कि प्रखंड छेत्र के विद्यालयो में कोरोना काल के बाद छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिले जिसको लेकर कार्य करूंगा साथ ही प्रखंड के बीआरसी पर कुछ माफिया शिक्षकों द्वारा हावी होकर शिक्षकों को शोषण करने की बात पूछे जाने पर बीईओ ने कहा कि बीआरसी में बीआरपी के अलावे अन्य शिक्षकों को बिना काम आने पर करवाई किया जाएगा , शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुँच शिक्षण कार्य करना होगा , बीईओ के योगदान जे बाद विहार राज्य शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सचिन केUमार , सचिव शैलेश कुमार उर्फ पप्पू सिह ने माला पहना कर स्वागत किया , मौके पर बीआरपी रमेश कुमार , सचिन कुमार , नीरजा कुमारी , करुणेश कुमार , अमित कुमार , दुखा राम ,अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।