मिथिला हिन्दी न्यूज नवादा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आज मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इंटर परीक्षा की तरह एक बार फिर लडकियों ने इस परीक्षा में बाजी मारी है। इसी कड़ी में नवादा जिले के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में पढ़ाई करने वाली छात्रा अदिति ने राज्य का नाम रौशन किया है।
अदिति ने मैट्रिक की परीक्षा में आठवां रैंक लाया है। बताते चले कि छात्रा के पिता अखिलेश कुमार और माता पूनम कुमारी है। पिता मसाला की एजेंसी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया की उनकी केवल तीन बेटियाँ हैं। दुसरे नम्बर की बेटी अदिति ने राज्य का नाम रौशन किया है. पिता ने बताया कि हमें बेटी गर्व है। वह आगे भी इसी तरह मुकाम पाते रहेगी।
कटिहार के ऋषभ राज राजू के मैट्रिक में टॉप टेन में आने से कटिहार का मान बढ़ा है, न्याय मित्र पिता के पुत्र राजू कहते हैं कि उसने प्रारंभिक शिक्षा आशियानी विद्यालय से की है। उसके बाद सोनौली आर.एन.डी.पी विद्यालय शिक्षा लेने के बाद निजी कोचिंग से तैयारी कर यह परिणाम लाया है। आगे यूपीएससी कंप्लीट कर देश सेवा करना चाहते हैं। उसकी इस उपलब्धि से पूरा परिवार बहुत खुश है।