मिथिला हिन्दी न्यूज :-दो साल से अधिक एक ही थाना में कार्यरत थानाध्यक्ष सहित 5 पुलिस पदाधिकारी को लेकर एसपी हर किशोर राय ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसमें टाउन सर्किल इंस्पेक्टर को विजय कुमार यादव को रुन्नीसैदपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है वहीं रून्नीसैदपुर थाना में कार्यरत थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह को सीतामढ़ी में सर्किल इंस्पेक्टर की जिम्म दी गई है। डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार अजाद को सुरसंड थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुनौरा थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार को सीतामढ़ी थाना अनुसंधान इकाई में जगह दिया गया है तो वहीं शम्भु सिंह को पुनौरा का थानाध्यक्ष बनाया गया है।