मिथिला हिन्दी न्यूज :- जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा-शुक्रवार-शनिवार-रविवार को सारे दुकान बंद रखिए काेराेना के बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए शहर की दुकानें शुक्रवार, शनिवार व रविवार काे रहेंगी बंद डीएम की अपील पर व्यापारियों ने लिया निर्णय, राज स्टेडियम व पोलो मैदान में सब्जी मंडी होगी शिफ्ट : कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में दरभंगा शहरी क्षेत्र के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्हाेंने 18 अप्रैल को सरकार की ओर से जारी नए निर्देश से चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यवसायी संघ के व्यापारियों से अवगत कराते हुए दरभंगा शहरी क्षेत्र के दुकानों को स्वेच्छा से सप्ताह में 3 दिन बंद रखने की अपील की।