बिहार के दरभंगा जिले में बेलगाम अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। अपराधियों ने लूट के दौरान जीजा साले पर गोली चलाई । जनकारी के अनुसार जीजा साले दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर जा रहे तभी अपराधियों ने सुनसान स्थान पर गोली मारकर कर लूत लिया । फायरिंग में एक मौत मोके वारदात पर हो गई वहीं दुसरा गंभीर रूप से घायल है। दोनों की पहचान सिंहवाङा के मनिकौली निवासी गुड्डू कुमार तो दुसरा पतौर के अंदामा भगत के रूप में किया गया । इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके से मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।