अनंत कुमार / आलोक वर्मा
नवादा : नवादा शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने एक फरमान जारी कर उसके अनुसार दुकानों की खोलने की अनुमति दे रखी है। ऐसे में जारी लिस्ट के अनुसार तरह तरह की दुकानें भी बंद हैं, लेकिन इसके बावजूद दुकानदार चोरी छिपे दुकानों के शटर डालकर सामान बेच रहे हैं। ऐसे ही गढ़ पर नारदीगंज रोड में स्तिथ पूजा वस्त्रालय नामक एक दुकानदार को प्रशासन ने पकड़ा और उनकी दुकान को सील कर दिया।
इस बारे में सदर एसडीओ उमेश भारती ने बताया कि सरकार द्वारा जारी लिस्ट के दौरान दुकानें बंद हैं, बार-बार व्यापारियों को समझाइश भी दी जा रही है। भ्रमण के दौरान पाया गया कि कुछ व्यापारियों के द्वारा दुकानों के अंदर ग्राहकों को बैठाकर खरीदी कराई जा रही थी। ऐसे दुकानदारों की दुकानों को सील कर उन पर चालानी कार्रवाई की गई है। एसडीओ ने कहा कि वही कुछ व्यापारी भी एक दूसरे की दुकान खुले होने की सूचना प्रशासन को लगातार दे रहे है।
उल्लेखनीय है कि नवादा में भले ही प्रशासन कोरोना के दौरान सख्ती बरता रहा है, लेकिन कुछ व्यापारी चोरी छिपे व्यापार करने से बाज नहीं आ रहे हैं।