आलोक वर्मा
गोविंदपुर(नवादा): गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर बाजार ,थाली बाजार,बकसौती बाजार में बीडीओ कुंज बिहारी सिंह,सीओ वर्षा रानी, थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने दल-बल के साथ शुक्रवार को साम चार बजते ही कोरोना को लेकर सरकार तथा जिला पदाधिकारी द्वारा जारी आदेशों को पालन करने को लेकर सभी दुकान को शाम 4 बजते ही बंद करवाया। वही दुकानदारों ने ज़िला पदाधिकारी द्वारा जारी आदेशों को पालन करते हुए अपनी स्वेच्छा से साम चार बजते ही सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दिया।
वही बीडीओ कुंज बिहारी सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के दुसरी लहर में बिहार में पिछले कई दिनों से अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए नियंत्रित करने के लिए नई गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमें सभी दुकानें सुबह 6:00 बजे से साम 4:00बजे तक ही खोलना है इसके साथ ही सभी सभी सरकारी कार्यालय को भी 4:00बजे बंद कर देना है। साथ ही सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेश को पालन करना अनिवार्य है।