अपराध के खबरें

कोराना संक्रमण के दूसरी बार टिका लगवाने पहुंचा अस्पताल, घंटे बाद अस्पताल में ही सैफ जवान की हुई मौत

आलोक वर्मा 

सिरदला(नवादा): सिरदला पीएचसी में एक पुलिसकर्मी की मंगलवार की दोपहर अचानक मौत हो जाने से अस्पताल सहित सिरदला थाना में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मंगलवार को सिरदला थाना में प्रतिनियुक्त सैप जवान कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए खुद पैदल चलकर सिरदला पीएचसी पहुचा था। जिसके बाद मौजूद चिकित्सा कर्मियों ने वैक्सीन लगाने से पूर्व सैप जवान का कोविड की जांच किया। जिसमे रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। जांच रिपोर्ट निगेटिव होने के उपरांत सैप जवान को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया.साथ ही चिकित्सको की निगरानी में रहने के लिए बोला गया। जिसके बाद सैप जवान अस्पताल के बेड पर लेट गया। करीब एक घंटे के बाद सैप जवान का तबियत बिगड़ने लगा। जिसे देख चीकित्सक कर्मियों के हाथ पांव फूलने लगा। जब तक ट्रीटमेंट शुरू करते उससे पहले सैप जवान की मौत हो गयी। सैप जवान की पहचान रोहतास जिला के मुरार थाना अंतर्गत बैजदा निवासी स्व सीताराम सिंह के 54 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार सिंह के रूप में कि गयी है। वही सैप जवान की मौत का पुष्टि करते हुए सिरदला पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि सैप जवान कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने को लेकर सिरदला पीएचसी आया था। जहां वाक्सिनेशन से पूर्व एन्टीजन किट से कोविड का जांच किया गया। जिसमे रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज प्रतिनियुक्ति ए एन एम् के द्वारा लगाया गया। वैक्सीन लगाने के करीब डेढ़ घंटे के बाद सैप जवान की मौत हो गयी। जिसकी सूचना सिरदला पुलिस को दी गयी। जिसके बाद सिरदला पुलिस पीएचसी पहुंच कर मृत पड़े सैप जवान की तलासी लिया गया जिसमें टायफायड की दो इंजेक्शन पैकेट में पाया गया। जिसके बाद सिरदला पुलिस ने मृत सैप जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। इनके मौत के बाद थाना में कार्यरत अन्य सैफ सवान समेत सभी पुलिस कर्मी काफी मर्माहत है। थाना परिसर में शोक का लहर  देखा जा रहा है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live