अपराध के खबरें

मोरवा में गेहूं के खेत में आग लगने से दर्जनों किसानों के लाखों की फसल जलकर राख

गरीब किसानों ने मुआवजे की लगाई गुहार,सीओ ने किया निरीक्षण ।

मोरवा/संवाददाता। 

समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा दक्षिणी पंचायत के चौर में आग लगने से दर्जनों किसानों के लाखों की फसल जलकर राख हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने का कारण बिजली के शार्ट सर्किट से निकली आग की लपट बताई गई है। सोमवार की दोपहर चल रही तेज पछुआ हवा के समय खेत के बहुत कम ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार में शार्ट सर्किट से अचानक आग की लपट निकलकर गेहूं के खेत में गिरने से गेहूं के खेत में आग लग गई। तेज हवा के कारण देखते ही देखते 12 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल को आग की लपटों ने जलाकर राख कर दिया। जब तक बिजली के पदाधिकारियों को आग लगने की जानकारी दी गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटा गया तब तक लाखों कीमत की गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित किसानों में विश्वनाथ राय, नवल राय, शिव धारी राय, राम सकल पंडित, राम सागर पंडित, धनपत पंडित, भोला चौधरी, के सहित एक दर्जन से अधिक किसान बताए गए हैं। दोपहर में पकी हुई गेहूं की फसल में आग लग जाने के संबंध में पंचायत के मुखिया संतोष कुमार शर्मा ने घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मोरवा को दी। स्थानीय ग्रामीणों के पंपिंग सेट चलवा कर किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। तब तक लाखों कीमत की फसल जल चुकी थी। पंचायत के पीड़ित किसानों के लाखों कीमत की गेहूं की फसल जल जाने एवं परिजनों के समक्ष भुखमरी का संकट उत्पन्न हो जाने को लेकर सभी किसानों को अति शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है। सूचना मिलते ही सीओ प्रीतीलता ने कर्मचारी भेज कर जली हुई फसल का निरीक्षण करते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।वही दूसरी और प्रखंड के केशव नारायणपुर पंचायत के मदन राम के खेत में कटी हुई गेहूं की फसल के सैकड़ों बोझों के जलकर राख हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह बाबा , मुखिया चंदेश्वर पासवान, पूर्व मुखिया रामप्रवेश पंडित ने इसकी जानकारी सीओ को देखकर अति शीघ्र गरीब पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live