मिथिला हिन्दी न्यूज :- मिथिलेश कुमार राय को भले आप नहीं जानते हो लेकिन तरैया के लोग जरुर जानते हैं मिथिलेश कुमार राय एक छोटी सी लाइन होटल चलाते हैं। विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय ताल ठोका था तरैया के 10 हजार लोगों ने उन्हें अपना समर्थन भी दिया था। राजद के कैडर सिपाही रहे हैं पर विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है बावजूद इसके मिथिलेश कुमार राय संकट की इस घड़ी में अपने क्षेत्र के लोगों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं जहां कोरोना के डर से लोग अपने परिजनों के पास जाने से भी डर रहे है ऐसे समय में मिथिलेश राय तरैया विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को पटना और छपरा में ऑक्सीजन दवाई और आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवा रहे हैं। मिथिलेश कहते हैं कि वे जन्मजात राजद के कट्टर समर्थक हैं और उनसे यह अधिकार कोई नहीं छिन सकता उनके नेता कल भी लालू प्रसाद यादव तेज प्रताप यादव तेजस्वी यादव सुनील कुमार सिंह जितेन्द्र कुमार राय थे और आज भी है। मिथिलेश कहते हैं कि जिस तरह से लोग परेशान हैं लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है सरकारी सहायता कागजों में ही उलझ कर रह गई है ऐसे में लोगों को मरते हुए नहीं छोड़ सकते जितना कुछ भी बन पा रहा है लोगों की सहायता कर रहे हैं सबसे विकट स्थिति ऑक्सीजन को लेकर ऐसे में उन्होंने अपने निजी कोष से हजारों लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई है तरैया से पटना के किसी भी हॉस्पिटल में भेजने के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था की गई है साथ ही साथ अगर कोई गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति है और उसके पास पैसे नहीं है उसे भी आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है मिथिलेश कहते हैं कि अभी कोई चुनाव नहीं है 4 वर्षों तक विधानसभा का भी चुनाव नहीं होना है और ना ही लोकसभा का चुनाव होना है वे तरैया के लोगों के कर्जदार है इसलिए कर्ज उतारने के लिए संकट की इस घड़ी में लोगों की सहायता कर रहे हैं उन्हें इस बात का लोभ नहीं कि लोग वोट देंगे नहीं देंगे पर उन्हें लगता है कि 10 हजार लोगों ने उन्हें अपना नेता माना है संकट की इस घड़ी में मुंह नहीं मोड़ सकते इसलिए जितना कुछ भी लोगों के सहयोग के लिए बन पा रहा है वह कर रहे हैं। मिथिलेश कुमार राय ने अन्य लोगों से भी अपील की कि संकट की इस घड़ी में मदद के लिए आगे आए। मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि स्थानीय सांसद और विधायक कहीं नजर नहीं आ रहे और ना ही वे लोग नजर आ रहे हैं जो विधानसभा के चुनाव के समय तरैया के लोगों से लंबी लंबी बातें कर रहे थे। मिथिलेश ने कहा कि उनके पास जितनी शक्ति है अंतिम दम तक लोगों के आंखों के आंसू पोछने में लगे रहेंगे।