पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल स्थित ख़िरहर थाना के ख़िरहर गाँव में ही बीती रात दो पुजारी की गला रेतकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है । बताया जाता है कि पुजारी लोग धरोहरनाथ भगवान के मंदिर में सोया हुआ था । जिसके बाद बीती रात में कई अपराधी आया और फिर दो पुजारी समेत तीन लोगों की गला रेत दिया । जिसमें दो पुजारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गया और एक व्यक्ति की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है । ऐसी वारदातों का अंजाम देर रात अपराधियों ने धरोहरनाथ मंदिर में घुसकर दिया । मंदिर में तीन लोगों को सोये अवस्था में हत्या कर दिया गया है । जिससे इस इलाके में आम लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है ।
घटना की सुचना मिलते ही खिरहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,मृत साधु की पहचान सिरियापुर गाँव निवासी हिरा दास व भगवानपुर निवासी आनद मिश्रा के रूप में किया गया है.वहीं मौके पर बेनीपट्टी इंस्पेक्टर राजेश कुमार,खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार,अरेर थाना अध्यक्ष राम चंद्र ,साहरघाट थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान अपने दल बल के साथ मामले की जाँच में जुटे हुए है.पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल एक अपराधी की पहचान कर ली गयी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी शुरू कर दी गयी है
वंही घटना को लेकर क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है,