मिथिला हिन्दी न्यूज :- मधुबनी जिला के जयनगर प्रखण्ड के देवधा हाटगाछी वार्ड एक निवासी रामनाथ प्रसाद का पुत्र केशव कृष्ण ने मैट्रिक परीक्षा में 8 वां स्थान प्राप्त किया हैं। केशव के पिता रामनाथ प्रसाद अखबार का हॉकर का कार्य करते थे अब किसानी करते हैं।मैट्रिक परीक्षा परिणाम आने के बाद में परिजनों और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में संधर्ष व परिश्रम के बल पर केशव ने सुबे में मैट्रिक परीक्षा में 8 वां स्थान प्राप्त कर सीमंचल क्षेत्र और जिले का मान बढ़ाया और परिवार का नाम रौशन किया हैं। चार भाई बहन में सबसे छोटा हैं केशव कृष्ण। केशव ने बताया कि वह पढ़ लिखकर डॉक्टर बनाना चाहता है। उसके माता पिता,स्वजन व गुरू के आशीर्वाद तथा कठिन मेहनत और परिश्रम के बल पर पहला पड़ाव काफी सुखद है। आगे भी मेहनत कर अव्वल आना का लक्ष्य रखा है। केशव के पिता रामनाथ , माता लीला देवी और परिजन पुत्र के कामयाबी पर फूले नही समा रहे है। सभी ने केशव को मिठाई खिला कर मुँह मीठा कराया और आशीर्वाद दिये। उनके अन्य परिजनों व पंचायत जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने केशव के अव्वलता पर उन्हे शुभकामनाएं के साथ साथ आर्शीवाद व मिठाई खिलायी। केशव के घर लोगों का बधाई और शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।