अपराध के खबरें

हर साल की तरह इस वर्ष भी नामदार शाह बाबा के दरगाह पर चादर पोशी किया गया


अलोक वर्मा 

नवादा :- हिसुआ नगर पांचयत के वार्ड नंबर 13-14 मलिक टोला मे हजरत नामदार शाह बाबा के दरगाह पर हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूम धाम से चादर पोसी किया गया वही बाबा के दरवार मे नगर वासियों की कोरोना से सलामती के लिए भी दुवाएँ मांगे गए बताया जाता है की चादर हिसुआ मलिक टोला से निकल कर बड़ी मस्जिद होते हुए महादेव मोड़, अंदर बाजार, अर्चना गली घुमाते हुए नामदार शाह बाबा के दरगाह पर पहुंच कर चादर पोशी किया गया मोहम्मद अबरार ने बताया की दरगाहबचपन से ही देखते आ रहे औऱ हमारे गार्जियन लोग उर्स मानते आ रहे औऱ हम लोग भी उर्स मानते है जो मुरादें जो भी लेकर आते है बाबा उन्हें पूरा कर देते है। मौके पर मोहम्मद वाहिद साहब, मोहम्मद नसीम कदारिया, जैनोूउद्दीन मोहम्मद मकसूद, अबरार,समीर, सिकंदर छोटू सगीर समाज सेवी कलाम, गोरे लाल यादव, बंटू, एबं सैकड़ो बाबा के दरवार मे उपस्थित थे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live