बलरामपुर/कटिहार:- बलरामपुर प्रखंड के सेटे करनदिधी सिरूवा मेला इस बार करोना के प्रकोप के चलते नहीं किया गया मेले का आयोजन। सीमावर्ती क्षेत्र में यह मेला प्रसिद्ध मेला है यहां आसाम,बंगाल, बिहार के साथ पड़ोसी देश नेपाल से लोग आते हैं मेले देखने यह मेला खासकर राजवंशी समाज के लोग मनाते हैं। इस दिन राजवंशी समाज के साथ अन्य समाज के लोग सिरूवा पर्व के अवसर पर परंपरागत तरीके से कादौ सिरूवा, रंग सिरूवा से खेलते हैं ओर करनदिधी मेले के पोखर पर स्नान करते हैं। समाजसेवी जगन्नाथ दास ने बताया कि सिरूवा पर्व हमें अपनी संस्कृति पौराणिक रीति -रिवाज सिरूवा पर्व विशेष महत्व है इस दिन विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनते हैं इस दिन अपने कुलदेवताओ सामूहिक रूप से प्रत्येक परिवार के के साथ पूजा करती है सुख शांति के लिए प्रार्थना करती है इस बार करोना का प्रकोप के चलते सिरुवा पर्व इतना उत्सुकता नहीं देखी गयी।