आलोक वर्मा
गोविंदपुर(नवादा): गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय पंचायत गोविंदपुर बाजार में मुखिया अफरोजा खातुन के द्वारा पंचायत क्षेत्र के गोविंदपुर उपर बाजार में मास्क बितरण किया गया। उन्होंने पंचायत वासियों को मास्क पहने को लेकर जागरूक किया गया। शुक्रवार को गोविंदपुर बाजार में लगभग 100 लोगो के बीच मास्क बितरण किया गया । यह मास्क बितरण मुखिया अफरोजा खातुन अपने नीजी फंड से किया। साथ ही मुखिया अफरोजा खातुन ने अपने पंचायत के लोगों से मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस के साथ सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को पालन करने कि अपील करते हुए कहा कि घर में रहे सुरक्षित रहे बेवजह घर से कोई बाहर नहीं निकले ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले और मास्क का प्रयोग जरूर करें।