मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में नेताओं के संक्रमित होने का सिलसिला नहीं थम रहा है. सीतामढ़ी विधायक डॉ मिथिलेश कुमार कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं अब पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. सीतामढ़ी विधायक डॉ मिथिलेश कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.
बिहार में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. क्या आम, क्या खास. एक बार फिर सब इसकी जद में आ रहे हैं. बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में महज 35 दिनों में ही संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गई। मंगलवार को राज्य में 12,604 नए संक्रमित मिले, जबकि राज्य में पहले से ही 89,660 सक्रिय मरीज थे। वहीं, पिछले साल 2020 में 146 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख से अधिक हुई थी।