अपराध के खबरें

फायर ऑफिसर द्वारा किया गया पीएचसी एवं नर्सिंग होमों का ऑडिट

आलोक वर्मा 



रजौली (नवादा): रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के अनुमंडलीय अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा टकुआटांड़ पंचायत के घसियाडीह गांव में संचालित निजी नर्सिंग होम का ऑडिट फायर ऑफिसर राम अवध सिंह के द्वारा किया गया।फायर ऑफिसर ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर अस्पताल एवं निजी नर्सिंग होम में आजकल कोविड मरीजों के कारण काफी दवाब है।नर्सिंग होम में ऑक्सीजन सिलिंडर का अधिक संख्या में इस्तेमाल किया जा रहा है।ऑक्सीजन एक अत्यंत ज्वलनशील गैस है।हाल में ही मुंबई के एक अस्पताल में आग से जनित गम्भीर दुर्घटना घट चुकी है।अनुमण्डल क्षेत्र में ऐसी घटना न घटे इसके लिए 26 अप्रैल तक सभी निजी नर्सिंग होम एवं अस्पतालों में विशेषकर कोविड अस्पतालों एवं नर्सिंग होम का फायर ऑडिट किया जाना है।फायर ऑफिसर ने बताया कि आदेश के आलोक में रजौली के टकुआटांड़ के घसियाडीह स्थित पटना हॉस्पिटल एवं आकाश क्लिनिक नामक निजी नर्सिंग होम में फायर ऑडिट किया गया।साथ ही उपस्थित अस्पताल कर्मियों एवं मरीज के परिजनों को आगजनी से सम्बंधित कारणों एवं उपायों को बताया गया।साथ ही अग्निशमन कार्यालय से निर्गत आगजनी से सावधानी को लेकर छपे हुए बैनर को वितरित किया गया।मौके पर नर्सिंग होम के संचालक के अलावे प्रधान अग्निक अमरनाथ पाण्डेय, अग्निक कुणाल कुमार सिंह,अग्निक चालक ऋषि मुनि देव समेत होमगार्ड के जवान मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live