सिकरहना. ढाका नगर परिषद की ट्रेक्टर से कुचलकर हुयी एक बच्ची की मौत. परिजनों ने ट्रेक्टर व बच्ची के शव को कब्जे में लेकर ढाका - मोतिहारी प्रधान पथ को अवरुद्ध कर दिया है. ढाका आजाद चौक से शितल पट्टी नहर चौक तक सैकड़ों वाहन रूक चूकी है. मृतक साढ़े तीन वर्षीय बच्ची नया टोला मो. इश्तहाक की पोती बताई जाती है. ढाका पुलिस घटना की खबर सून घटना स्थल पंहुच जाम हटाने व शव को अपने कब्जे में करने हेतु प्रयास में जुट गयी है. जाम स्थल पर सड़क पर टायर जलाकर मुहल्ले वासी प्रदर्शन कर रहे हैं.जिससे एक ओर कोविड नियम की धज्जियां उड़ हीं रही है. वंही राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.