जयनगर ।मधुबनी जिला के बेनीपट्टी स्थित मोहम्मद पुर गांव में 29 तारीख होली के दिन एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी ससमय नहीं होने एवं सरकार एवं जिला पुलिस कप्तान के उदासीन रवैए के खिलाफ में जयनगर एनएच 105 मुख्य सड़क स्थित शहीद चौक पर क्षत्रिय समुदाय समेत अन्य राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया। साथ ही इस पुतला दहन के मौके पर बिहार सरकार मुर्दाबाद मधुबनी एसपी मुर्दाबाद का नारा लगाते दिखे ।प्रदर्शनकारियों ने सूबे की सरकार से मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा समेत पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की भी बात कही ।इस पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश सिंह के नेतृत्व में किया गया। मौके पर पवन सिंह ,अनुरंजन सिंह ,भूषण सिंह ,राणा प्रताप सिंह ,सुजीत यादव समेत सैकड़ो क्षत्रिय परिवार एवं राजनीतिक दल के लोग मौजूद थे।