मिथिला हिन्दी न्यूज :- आज शाम 5:00 बजे छपरा के एक परिचित व्यक्ति ने फोन किया फोन करने वाला रो रहा था उसके किसी परिजन की स्थिति पटना में बेहद चिंताजनक थी वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी सभी लोग परेशान थे और व्यक्ति चाह रहा था कि पटना के किसी भी हॉस्पिटल में एक वेंटिलेटर की व्यवस्था हो जाए। हमने अपने स्तर से पटना के सभी निजी व सरकारी हॉस्पिटलों में फोन किया पर कहीं कोई जगह खाली नहीं थी दर्जनों दर्जनों लोगों को लगाया फिर भी कोई सफलता नहीं मिली। इसी बीच जानकारी मिली कि पटना एम्स में एक बेड की व्यवस्था हो सकती है पर इसके लिए ऊंची पहुंच की जरूरत होगी। ये ऊंची पहुंच किसी केंद्रीय मंत्री या राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से कम नहीं होना चाहिए। फिर मैंने अमनौर से भाजपा विधायक बड़े भाई कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह को फोन लगाया उनसे आग्रह किया मंटू सिंह ने 10 मिनट का समय मांगा कहा कि वह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी जी से बात कर रहे हैं तुरंत जरूर कोई ना कोई निदान होगा फिर 15 मिनट के अंदर उन्होंने सूचना दी कि मरीज के लिए एम्स में वेंटिलेटर की व्यवस्था कर दी गई है और आपने जो सूचना और मोबाइल नंबर दिया था उस पर मरीज के परिजनों को सूचित किया जा चुका है कि उनके लिए एम्स में व्यवस्था हो गई है। फिर आधे घंटे के अंदर मरीज के परिजनों ने फोन करके कहा कि उनके परिचित को एम्स में एडमिट कर दिया गया है अभी-अभी उन लोगों ने सूचना दी कि मरीज की स्थिति काफी बेहतर है। अमनौर से भाजपा विधायक बड़े भाई कृष्ण कुमार सिंह मंटू सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने संकट की इस घड़ी में किसी की जान बचाई ।व्यवस्था चाहे कितनी भी दूर क्यों ना हो संकट के समय में किसी व्यक्ति को मिलने वाली मदद किसी संजीवनी से कम नहीं होती है मरीज के एडमिट होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय मयूख तरैया से भाजपा विधायक जनक सिंह ने भी फोन करके पूरे घटना की जानकारी ली। मैं बार-बार समोसे आग्रह कर रहा हूं कि संकट की इस घड़ी में ईश्वर ने आपको माध्यम बनाकर भेजा है आप की एक छोटी सी पहल किसी की जान बचा सकती है आप इस भ्रम में नहीं रहे कि आप किसी के लिए मददगार साबित हो रहे है बल्कि ईश्वर को इस बात के लिए धन्यवाद दें कि ईश्वर के चलते आपको मुफ्त कायश मिल रहा है हमें गर्व है कि सारण में राजीव प्रताप रूडी जैसे सजग सांसद है तो अमनौर के लोगों को कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह जैसे एक्टिव विधायक मिले है।