पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया पूर्वी पंचायत के ससरमा गांव के वार्ड संख्या दस में एक किसान के आवसीय के घर में आग लगने से लाखों की क्षती हो गया। हवा की तेज रफ्तार कुछ मिनटों में ही घर को धू-धू कर जल के खाख कर दिया। सिंघिया पूरी पंचायत के ससरमा गांव के वार्ड संख्या दस के निवासी महेंद्र यादव के घर में आग लग गई, जिस घर में बंधे दो मवेशी आग से झुलस गई, जिसमें एक मवेशी भैंस की मौत हो गई एवं घर में रखे आनाज, मवेशी की चारा सहित जल कर राख हो गया।
ग्राम पंचायत राज सिंधिया पूर्वी के मुखिया दिलीप साफी ने बताया कि आग की तेज रफ्तार इतनी थी, की ग्रामीणों की सहयोग एवं तत्परता से आग को बुझाने में काबू नहीं आती तो कई घर लपेटे में आ जा सकती थीं। वही पंचायत के मुखिया द्वारा सीओ प्रभात कुमार एवं मवेशी अस्पताल के प्रभारी को सुचना दिया गया, जहाँ सीओ के आदेश पर राजस्व कर्मचारी रमन कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच जायजा लिया।
इस बाबत राजस्व कर्मचारी रमन कुमार ने बताया कि घटना की जाँच कर ली गई हैं, सरकार से मिलने वाली उचित मुआवजा हेतु वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
इस मौके पर पूर्व मुखिया सामाजिक कार्यकर्ता टेक नाथ यादव, सुनील यादव सहित लोग मौजूद थे।