पप्पू कुमार पूर्वे
मिथिला हिन्दी न्यूज :- प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बाद से मूसलाधार बारिश हो रही है. गुरुवार को मधुबनी जिला के जयनगर में लगभग 5:30 बजे से बारिश शुरू हुई और दो घंटे तक लगातार बारिश होती रही है. मौसम विभाग ने 24 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है. जयनगर के आसपास के गावों में देवधा,उसराही बलुआटोल, ब्लडीहा,बेला, दुलीपट्टी,जयनगर बस्ती सहित कई जगहों में तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश हो रही है।साथ ही बिजली भी गिर रही है.मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार कई जिलों में वज्रपात की आशंका जताई गई है. एसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने लोगों से आग्ररह किया है कि तेज बारिश के दौरान घऱ से बाहर न निकले. वहीं दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी में भी भारी बारिश हुई है जिसके कारण नाला सड़क एक हो गया है।
.