रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए राजधानी रांची से राहत भरी खबर है. दरअसल, राजधानी रांची के सीबीआई अदालत में लालू यादव की रिहाई से संबंधित रिलीज ऑर्डर के लिए बेल बांड फर्निश कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बची हुई अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद लालू यादव कस्टडी से बाहर होंगे.
इस मामले की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि लालू यादव के अधिवक्ता की तरफ से वेलबाउंड भरा जा चुका है और इसके बाद कुछ और प्रक्रिया बची है. इन प्रक्रिया के पूरे होते ही बिहार के पूर्व सीएम के लिए रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा. RJD झारखंड अध्यक्ष अभय सिंह को उम्मीद है कि जल्द लालू प्रसाद यादव कस्टडी से बाहर होंगे. यह भी संभावना है कि आज कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज (30 अप्रैल) को लालू यादव कस्टडी से बाहर आ सकते हैं.