इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है बिहार के बेगूसराय में लॉकडाउन के बीच बेखौफ बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।अपराधियों ने शहर के बीचो-बीच मुंगेरी गंज मोहल्ले में आभूषण दुकान को लूट लिया। दुकानदार को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया।
जनकारी के अनुसार नगर थाने के मुंगेरी गंज मोहल्ले में कन्हैया ज्वेलर्स में दुकान खुलते ही आधा दर्जन बेखौफ हथियारबंद अपराधी दाखिल हो गए। दुकानदार को बंधक बना लिया। मारपीट करते हुए दुकान में रखे लगभग 10 लाख रुपए के जेवरात और कुछ नगद लूट कर फरार हो गए। वहीं इस घटना को लेकर पुरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में हर ऐंग्लस से परताल कर रहे हैं।