कोविड मरीजों के बेहतर इलाज हेतु ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के दृष्टिगत अनुमण्डल अस्पताल, झंझारपुर को 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर आज उपलब्ध कराया गया।कैलिफ़ोर्निया में रजिस्टर्ड 'नार्थ अमेरिका मैथिल मंच' ,5132 DARTMOOR CIR, FAIRAAFIELD, CA USA द्वारा विधायक नीतीश मिश्रा के पहल पर दिए गए 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर को सभी अंतर्राष्ट्रीय औपचारिकताएं पूरा करते हुए भारत लाने का कार्य दृष्टि संस्था के द्वारा किया गया है।कोविड के नियंत्रण व प्रभावी उपचार हेतु सभी अपने अपने स्तर से प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में 'नार्थ अमेरिका मैथिल मंच' द्वारा अभी 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराया गया है।10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जल्द ही दृष्टि संस्था के माध्यम से मिथिला क्षेत्र में उपलब्ध होगा। कुल 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर इस संस्था द्वारा दिया जा रहा है। विदित हो कि नार्थ अमेरिका मैथिल मंच मिथिला क्षेत्र के लोगों का एक वैश्विक मंच है जो इस आपदा के समय बढ़चढ़कर मिथिला क्षेत्र के लोगों की सेवा का कार्य कर रहा है।नार्थ अमेरिका मैथिल मंच की स्थापना वर्ष 2018 में मिथिला क्षेत्र के लोगों द्वारा कैलोफोर्निया (अमेरिका)में की गयी थी। यह संस्था मिथिला की संस्कृति व परम्परा का प्रसार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही है। इस नेक कार्य के लिए नार्थ अमेरिका मैथिल मंच एवं दृष्टि संस्था का हार्दिक आभार।।