चक्रवाती तूफान यास का असर बंगाल, ओडिशा से लेकर अब बिहार समेत देश के कई इलाकों में दिख रहा है। यास तूफान की वजह से मौसम ने ऐसी करवट ली है कि बंगाल से लेकर बिहार पानी-पानी हो गया है। बंगाल और ओडिसा में तबाही मचाने के बाद अब बिहार में यास अपना विकराल रूप दिखा रहा है। बिहार, झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल और यूपी तक के ज्यादातर इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है और ऐसा लग रहा है कि अभी सावन-भादो का महीना हो। यास की वजह से जन-जीवन भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है और उत्तर बिहार के ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल है। अगले 12 घण्टा तक मौषम विभाग के द्वारा जारी किया गया अलर्ट, 12 घण्टा के बाद भी अगले 24 घण्टा तक बारिश का सिलसिला रहेगा जारी.
भारी से अत्यंत भारी बारिश- पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा व पूर्णिया.
भारी बारिश- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़्ज़फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भोजपुर, भबुआ, औरंगाबाद व जहानाबाद, पटना, गया, नालन्दा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय व लखीसराय.