आज मौसम का मिजाज बदलने के बाद सुबह से पूरे बिहार में लगातार भारी बारिश हो रही है , इस वारिश के बीच राजधानी पटना से सटे पटना सिटी अनुमंडल फतुहां में बड़ी घटना घटी। जहाँ पुनपुन नदी पर अंग्रेजों के जमाने के बने 136 साल पुराना लोहे का पुल अचानक ध्वस्त हो गया है ।पुल के ध्वस्त होते ही पुल पर चढ़े एक लोडेड बड़ी ट्रक पलट कर नीचे जा गिरा। हलांकि इस घटना में ट्रक के ड्राइवर और खलासी दोनो घायल हो गए। जिसे आनन फानन में अस्पताल भेजा गया। वही इस घटना के बाद पुल करने वाले यात्रियों में अफरा तफरी मंच गई। इस पुल के ध्वस्त होने से फतुहां बाजार से फतुहां नगर परिषद का चार वार्ड में आने जाने का रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया। जिसके कारण अब लोगो को बाजार जाने के लिए चार किलोमीटर का घुमावदार रास्ता तय करना पड़ेगा । इस पुल में उद्घाटन का डेट 1884 अंकित है ।