दिनेश कुमार पिंकू/आलोक वर्मा
रजौली (नवादा): रजौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले चार पहिया व बाइक सवारों की जांच के साथ ही साथ नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन सवारों से रसीद काटकर जुर्माने की राशि प्रक्षिशु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में शनिवार को वसूली की गई। इस दौरान सहायक अवर निरीक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह एवं डीएपी व बीएमपी के जवान मौजूद थे।प्रक्षिशु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बजरंगबली चौक पर वाहनों की जांच की गई।जांच के दौरान वगैर सीट बेल्ट व वगैर हेमलेट के चलने वाले 15 वाहन सवारों से जुर्माने की राशि वसूल कर उन्हें रसीद दी गई।नियमों की अनदेखी करने वाले प्रत्येक वाहन सवार से एक हजार रूपये के हिसाब से 15 हजार रूपये की राशि जुर्माने के रूप वसूल की गई।बताते चलें कि कोरोना काल से ही नियमों की अनदेखी करने वाली बाइक सवारों एवं बगैर मास्क के चलने वाले लोगों से रजौली प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा चालान काट कर जुर्माने की राशि वसूल की जाती रही है।लेकिन रजौली के ना तो बाइक सवार सुधरे हैं और ना ही बगैर मास्क वाले लोग।सैकड़ों लोगों में मात्र एक दो बाइक सवार हेलमेट लगाकर रजौली में घूमते हैं।अन्यथा सारे बाईक सवार बगैर हेमलेट के घूमने में अपनी शान समझते हैं।प्रक्षिशु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि परिवहन नियमों की अनदेखी के साथ-साथ अवैध रूप से शराब के साथ अन्य मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर चार पहिया वाहन के डिक्की एवं बैगों की भी तलाशी ली गई।पुलिस के द्वारा वाहन जांच से बाइक सवारों में हड़कंप मच गया वह लोग गली कुची होते हुए अपने गंतव्य स्थानों तक भागते हुए नजर आए।