अपराध के खबरें

15 मई तक बिहार में सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित - सीएम नीतीश कुमार

संवाद 

इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है बिहार में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि कैबिनेट के प्रस्ताव पर हमने आज लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है और लॉकडाउन की विस्तृत गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया गया है. बिहार में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की तमाम कोशिशें अब तक नाकामयाब हुई हैं. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिस वजह से इंडियन मेडिकल एसोसिएशनयानी आइएमए के डॉक्‍टर, पटना एम्‍स के डॉक्‍टर, कैट (CAIT) से जुड़े व्‍यवसायी और कई तबके लोग राज्य में लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं. लिहाजा कोरोना की रोकथाम के लिए कई नए आदेश जारी किए जा सकते हैं. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार आज पूर्ण लॉकडाउन का फैसला भी ले सकती है. बैठक सुबह 11.30 बजे होगी.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live