दवा के साथ अपने शरीर का भी रखें ध्यान तभी होगा कोरोना का इलाज
जिला शिवहर पिपराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला पदाधिकारी सज्जन आर के निर्देश पिपराही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमाशंकर साह के द्वारा कोविड-19 नोडल पदाधिकारी डॉक्टर इमरान मेहंदी के नेतृत्व में टीम गठित कर कोविड-19 की जांच लैब टेक्नीशियन धीरज , मिंटू, विद्यानंद मंडल, बबलू पांडे, के द्वारा किया गया जांच के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिया गया
बताया गया की आज कुल 102 लोगों का कोविड-19 का जांच का सैंपल लिया गया है
R.T.P.C.R. के तहत 60 लोगों का जांच सैंपल लिया गया है जिसका सैंपल पटना भेजा जाता है
टूर नेट के तहत 10 लोगों का सैंपल जांच लिया गया है जो सदर हॉस्पिटल शिवहर भेजा गया है एंटीजैन के अंतर्गत 32 जांच सैंपल लिया गया है
7 पॉजिटिव पाया गया है उसे होम आइसोलेशन कर दिया गया है
कोविड-19 नोडल पदाधिकारी डॉक्टर इमरान मेहंदी ने बताया कि जो भी पॉजिटिव है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है .जो मेडिकल किट दी जा रही है उन दवाइयों का नियमित सेवन करें.अपने आप को आइसलेट कर लें।
अगर घर में अतिरिक्त कमरा ना हो तो नजदीकी कोविड- केयर सेंटर में भर्ती करें ।
रोगी और देखभाल करने वाले अच्छी तरह से मुंह पर फिट होने वाले माक्स पहने
हर समय 2 गज की दूरी बनाकर रखें
खांसने या छींकते समय नाक और मुंह ढक ले।बार-बार हाथ धोए सेनीटाइजर करें।
इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ रमाशंकर साह ने बताया कि जांच केंद्र पर पुरी तरह से सावधानी बरती जा रही है
मौके पर, डाटा ऑपरेटर राजाकुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक ठाकुर विवेक सिंह, बीसीएम मीनाक्षी कुमारी,नवीन कुमार सिंह, उपस्थित ।