आलोक वर्मा
रजौली (नवादा): प्रखण्ड क्षेत्र में कोविड-19 की जांच को लेकर पिछले दो दिनों में 172 लोगों की जांच की गई। जिसमें 44 लोग संक्रमित पाए गए।पीएचसी प्रभारी डॉ बीएन चौधरी ने बताया रविवार एवं सोमवार को रैपिड एंटीजन किट द्वारा क्रमशः 71 एवं 101 लोगों की जांच की गई।जिसमें रविवार को क्रमशः 12 एवं सोमवार को 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।पीएचसी मैनेजर सुदर्शन कुमार ने बताया कि सोमवार को 120 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।जिसमें पीएचसी में एएनएम सुनीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी एवं अमित कुमार के द्वारा 110 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।वहीं मोबाइल स्वास्थ्य कर्मियों एएनएम स्नेहलता कुमारी एवं फूलमती कुमारी द्वारा 10 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।पीएचसी में 50 लोगों का आरटीपीसीआर सत्येन्द्र कुमार के साथ रहे लैब टेक्नीशियन सरोज कुमारी एवं अणु कुमारी के द्वारा लिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार लैब पर्यवेक्षक जितेन्द्र कुमार जोकी पीएचसी एवं अनुमंडल अस्पताल का भी कार्य कर रहे थे।उन्हें सीएस नवादा के आदेश पर हटाकर नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया।जिससे कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों,पीएचसी में कोरोना जांच के साथ साथ अन्य जांच भी प्रभावित है।ऐसी स्थिति में पीएचसी के एएनएम द्वारा कोरोना जांच की जा रही है।जबकि अनुमण्डल अस्पताल अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर में 18 मरीज भर्ती थे।जिसमें 8 मरीजों को रेफर किया गया एवं 8 मरीज स्वस्थ्य होकर घर चलें गए इसके अलावे भी 2 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है।जिनका लेखा जोखा के साथ ख्याल रखने के लिए मात्र एक लैब पर्यवेक्षक थे जिसे भी यहां से हटा दिया गया है। जिससे अस्पताल के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।