प्रिंस कुमार
शिवहर----जिला पदाधिकारी सज्जन राज्सेखर के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी द्वारा एक बैठक आहूत की गई जिसमें मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाने के संबंध में चर्चा की गई है।
बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सहित कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम आदि उपस्थित थे।अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी के द्वारा बताया गया है कि प्रखंड के हनुमान नगर, सुगिया कटसरी, गडहिया, गडवा, डुमरी कटसरी प्रखंड के रामपुर केशो, श्यामपुर ,उदय छपरा, नयागांव पश्चिमी , पूरनहिया प्रखंड के बराही जगदीश, चकसोनौल, पिपराही प्रखंड के वसहिया शेख, अंबा शेखटोली ,महुआवा, धनकौल एवं तरियानी प्रखंड के वृदावन मुसहरी, हिरम्मा ,शरीफ नगर, खोर्ठा में कोविंड-19 का टीकाकरण का विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार शिवहर द्वारा बताया गया कि इन स्थानों पर शीघ्र ही टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा।