प्रिंस कुमार
शिवहर----जिला पदाधिकारी सज्जन राज शेखर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के साथ कोविंड-19 से सुरक्षात्मक को लेकर एक बैठक आहूत की गई है।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी, नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह सहित कई प्रखंड के प्रमुख, मुखिया गणों के साथ विभिन्न पार्टियों के जिला अध्यक्ष व प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अहमद खान ने जिलाधिकारी को कोरोना से बचाव को लेकर कोविंड केयर सेंटर खोलने का अनुरोध किया है। वही लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडे, कांग्रेस के प्रतिनिधि व पार्टी प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को कोविंड- 19 से बचाव को लेकर सुझाव सदन में रखा है।
जिलाधिकारी ने जिले में संचालित कोविड-19 के बारे में विस्तार पूर्वक उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बताया है तथा बताया गया है कि जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।