आलोक वर्मा
मेसकौर (नवादा): रविवार को मेसकौर प्रखंड के लगभग क्षेत्रों में दोपहर 3:00 बजे अचानक बरसात शुरू हो गया बरसात से पूर्व तेज हवा भी चली। जिसके कारण कई पेड़ों की डालियां सहित आम के फलों को काफी नुकसान पहुंचा। पूरे प्रखंड क्षेत्र में लगभग 2 घंटे तक लगातार बारिश होते रहा। बारिश के साथ साथ घंटों ओलावृष्टि हुई। जिसमें खास करके आम के फलों एवं जामुन के फलों को काफी नुकसान पहुंचा। प्रखंड क्षेत्र के कई लोगों ने बताया कि इतने बड़े-बड़े ओलावृष्टि कई वर्षों के बाद देखने को मिला है। हालांकि बेमौसम बरसात से लोगों ने उसम भरी गर्मी से राहत की सांस जरूर ली। लेकिन मेसकौर गाँव स्थित वार्ड नं-01 में करीब बीस घरों में गन्दा पानी प्रवेश कर गया जिसके कारण लोगो को खाना बनाने और घरों में रहने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण मुन्ना कुमार ने बतलाया कि मेसकौर गाँव का मुखिया बनने के बाद में ग्रामीण नरको जैसा माहौल में जीने को विवश है ।