एक तो कोरोना का ख़तरा, दूसरी गर्मी और ऊपर से बढ़ती महंगाई ने बिहारवासियों की समस्या और बढ़ा दी है. पहले से ही पेट्रोल-डीजल के दाम में आई तेजी से परेशान बिहार के लोगों को अब सरसों तेल की चढ़ती कीमतों ने परेशान कर दिया है. मिथिला के दरभंगा के बाजार में सरसों तेल के अलग-अलग ब्रांड की कीमतों पर गौर करें तो आप हैरान रह जाएंगे. दरभंगा के बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाले इंजन छाप सरसों तेल अभी 230 रुपए लीटर बिक रहा है. वहीं स्कूटर ब्रांड तेल की कीमत 180 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा धारा ब्रांड ऑयल 205 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है. बाज़ार में खुला और कोल्हू का पेराई वाला तेल भी बिक रहा है, जिसकी कीमतें भी 200 से 220 से ऊपर है.