बिहार में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े को देखते हुए राज्य सरकार लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने पर विचार कर रही है।बिहार सरकार के अधिकारियों, मंत्रियों और खुद मुख्यमंत्री की तरफ से इसके संकेत मिल रहे हैं, हालांकि इस बारे में अभी कोई भी फैसला हुआ नहीं है। बिहार में कोरोना की बेकाबू रफ्तार को थामने में लॉकडाउन काफी हद तक मददगार साबित हुआ है। लॉकडाउन के बाद नए संक्रमितों की तादाद घटी है। संक्रमण दर घटने के साथ ही रिकवरी दर बढ़ी है।इसके बाद 14 या 15 मई तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने का फैसला लिया जा सकता है। लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ेगा या एक हफ्ते के लिए इस पर अभी चर्चा चल रही है। वैसे ज्यादा उम्मीद फिलहाल इसे एक हफ्ते के लिए ही बढ़ाए जाने की है।कई हफ्तों के बाद बुधवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार से नीचे आया।