अपराध के खबरें

दिल्‍ली में पांचवी बार बढ़ा लॉकडाउन, अब 31 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

संवाद 

इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 31 मई की सुबह तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया. बता दें कि दिल्ली में 24 मई की सुबह लॉकडाउन खत्म हो रहा था, जिसे ऐहतियातन एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. मालूम हो कि राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामले में लगातार कमी आ रही है. दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण की दर अब धीरे-धीरे घटकर 3.5 फीसदी पर आ गई है.

मालूम हो कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को पहला लॉकडाउन लगाया, जिसे कई बार बढ़ाया गया है और आखिर बार इससे पहले 16 मई को लॉकडाउन बढाने की घोषणा की गई थी. बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2260 नए मामले आए और 182 लोगों की मौत हो गई. वहीं, संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live