अपराध के खबरें

बिहार में फूटा कोरोना बम एक ही वार्ड में मिला 34 कोरोना पॉजिटिव

कोविड-19 का 219 लोगों का लिया गया जाच सैंपल 34 पॉजिटिव

दवा के साथ अपने शरीर का भी रखें ध्यान तभी होगा कोरोना का इलाज

प्रिंस कुमार 
जिला शिवहर पिपराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला पदाधिकारी सज्जन आर के निर्देश पिपराही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमाशंकर साह के द्वारा कोविड-19 नोडल पदाधिकारी डॉक्टर इमरान मेहंदी के नेतृत्व में टीम गठित कर कोविड-19 की जांच लैब टेक्नीशियन, प्रवीण कुमार गुप्ता, नितेश्वर झा, धीरज कुमार पांडे,CHO योगेश,
 के द्वारा किया गया जांच के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिया गया
बताया गया की आज कुल 219 लोगों का कोविड-19 का जांच का सैंपल लिया गया है
R.T.P.C.R. के तहत 60 लोगों का जांच सैंपल लिया गया है जिसका सैंपल पटना भेजा जाता है
टूर नेट के तहत 10 लोगों का सैंपल जांच लिया गया है जो सदर हॉस्पिटल शिवहर भेजा गया है एंटीजैन के अंतर्गत 175 जांच सैंपल लिया गया है
34 पॉजिटिव पाया गया है उसे होम आइसोलेशन कर दिया गया है कोरोना पॉजिटिव के सभी लोग ग्राम देकुली धरमपुर के वार्ड नंबर 10 एवं 11 के निवासी है
कोविड-19 नोडल पदाधिकारी डॉक्टर इमरान मेहंदी ने बताया कि जो भी पॉजिटिव है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है .जो मेडिकल किट दी जा रही है उन दवाइयों का नियमित सेवन करें.अपने आप को आइसलेट कर लें।
अगर घर में अतिरिक्त कमरा ना हो तो नजदीकी कोविड- केयर सेंटर में भर्ती करें ।
रोगी और देखभाल करने वाले अच्छी तरह से मुंह पर फिट होने वाले माक्स पहने
हर समय 2 गज की दूरी बनाकर रखें
खांसने या छींकते समय नाक और मुंह ढक ले।बार-बार हाथ धोए सेनीटाइजर करें। 
इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमाशंकर साह ने बताया कि जांच केंद्र पर पुरी तरह से सावधानी बरती जा रही है 
प्रखंड विकास पदाधिकारी वासिक हुसैन ने बताया कि पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है वहां पर आने जाने पर पूर्ण पाबंदी है क्षेत्र की घेराबंदी की कार्य जारी है
मौके पर, डाटा ऑपरेटर राजाकुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक ठाकुर विवेक सिंह, बीसीएम मीनाक्षी कुमारी, एनएम सुजाता कुमारी आशा फैसिलिटेटर मीना देवी, उपस्थित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live