बादल राज
जाले,दरभंगा (मिथिला हिंदी न्यूज) करोना जैसी वैश्विक आपदा को देखते हुए तथा स्थानीय कोरोना से पीड़ित मरीजो के स्थिति को मध्य नजर देखते हुए जाले विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री ने बिहार स्वस्थ मंत्री तथा स्थानीय विधायक सह श्रम संसाधन मंत्री श्री जीवेश कुमार मिश्रा से 500 बेड की सुपर स्पेशलिस्ट अस्तपताल की मांग किया। विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड मंत्री श्री रंजीत झा जी श्रम संसाधन मंत्री सह जाले विधायक श्री जीवेश कुमार मिश्रा जी से आग्रह किया है कि इस विषम परिस्थिति को अपने स्तर से देखें तथा कोरोना जैसी पीड़ित परिवारों को अधिक से अधिक लाभ दे। श्री झा जी ने विधायक जी से कहा कि इसके लिए जाले विधानसभा आपका सदा आभारी रहेगा।विदित है कि रंजीत कुमार झा पिछले कई दिनों से गाँव -गाँव में सामाजिक दूरी के साथ जरूरतमंदों को राहत सामाग्री,मास्क ,जन जागरूकता कार्यक्रम चला रहे है।