जिला शिवहर पिपराही प्रखंड क्षेत्र में शनिवार के रोज जिला पदाधिकारी सज्जन राज शेखर के निर्देश पर
जीविका दीदी एवं पंचायत सेवक के द्वारा पिपराही प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर गांव , एवं परसोनी बैज गांव में प्रत्येक परिवार के बीच 6-6 मास्क किया गया वितरण इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी वासिक हुसैन ने दी है ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी वासिक हुसैन, ने बताया कि कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को सलाह दी गई थी. लोगों से कहा गया था कि वो अपने-अपने घरों में ही रहे और आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलें. फिर भी बेवजह लोग इधर उधर घूमते हुए नजर आते हैं
इसके चलते ही भारत सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा हम समाज के लोगों से अपील करते हैं कि अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे बेवजह सड़कों पर नजर नहीं आए।
और लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. लोगों से कहा गया है कि वे सफ़ाई का ध्यान रखें, हाथों को नियमित तौर पर साफ़ करते रहें, मास्क पहनें और एक-दूसरे के संपर्क में कम आएं यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें.