बिहार के भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चंपानगर के ही युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. उधर पुलिस नामजद आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है. पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ चंपानगर युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा लिख कर पुलिस में तहरीर देते हुए पिता ने यह भी बताया कि उसकी 6 वर्षीय बेटी पानी लाने के लिए गई थी तभी चंपानगर के युवक ने बहाना करते हुए उसे मकान के तीन मंजिला ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है।