इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है बिहार में 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया एलान बिहार में कोरोना को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है. सारे कयासों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इस बात का एलान किया है. उन्होंने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, " लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।