1133 लोगों के जांच में 66 पॉजिटिव मरीज पाए गए
प्रिंस कुमार
शिवहर-----शिवहर जिले के लिए बेहद खुशी की बात है कि अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से ज्यादा से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं।
आज 96 मरीजों ने कोरोना को शिकस्त दी है।
जबकि 1133 कोरोना जांच में से 66 पॉजिटिव मरीज भी पाए गए हैं। जबकि रिकवरी दर 77 फ़ीसदी है।
जिला पदाधिकारी सज्जन राज शेखर के हवाले से डीपीआरओ कुमार विवेकानंद ने बताया है कि अब तक 2992 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। शिवहर जिले में 2,87,234 मरीजों ने कोरोना की जांच कराई है।
जबकि शिवहर जिले में अभी भी 896 कोरोना की एक्टिव मरीज है। शिवहर जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3898 हो गई है।
जिले के 27 सत्र स्थलों पर 1519 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया है। गौरतलब हो कि फर्स्ट न्यूज़ के तहत 66266 लोगों ने कोरोना का टीका लिया था, अब तक सेकंड डोज में तथा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों के द्वारा अब तक 16397 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लिया है।
जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील किया है कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी हो रही है तथा जो मरीज है वह बड़ी संख्या में तेजी से ठीक भी हो रहे हैं।
इसलिए मास्क पहने, सामाजिक दूरी के साथ जीवन यापन करें, लॉकडाउन के नियमों को पालन करें।