मोतिहारी। जिले में रविवार को तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी ने ऑनलाइन के साथ - साथ ऑफलाइन तरकारी सेवा की शुरुआत की।जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज तरकारी सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आप घर बैठे भी मनचाही सब्जी मंगवा सकते हैं। कृपया लॉगइन करें- www.tarkaarimart.in पर सहकारिता विभाग द्वारा ऑनलाइन तरकारी सेवा के साथ-साथ ऑफलाइन तरकारी सेवा उपलब्ध कराई जा रही है जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को हरी सब्जी सस्ते दामों पर उपलब्ध कराएगी।
अभी इस गाड़ी का रूट ऑफिसर्स कॉलोनी, अगरवा एवं चंदमारी में निर्धारित रूट है। सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक सब्जी की गाड़ी प्रतिदिन चलेगी। इस गाड़ी में माइक द्वारा लोगों को सब्जी खरीदने हेतु सूचित किया जाएगा तथा लोगों को हरी एवं सस्ती सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी। इस रथ में सभी सब्जियों के लिस्ट साटा गया है। जिसपर रेट भी निर्धारित है जो मार्केट रेट से काफी कम है
जिलाधिकारी महोदय ने जिले वासियों से अपील किया कि इस करोना काल मे इस सेवा का लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सेवा भी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन सेवा हेतु www.tarkaarimart.in
पर लॉगिन कर ऑर्डर दे सकते है 24 घंटे के अन्दर आपको घर पर ही सब्जी का डिलीवरी मिल जाएगा।
जो लोग ऑनलाइन सेवा प्राप्त नहीं करना है वह निर्धारित रूट में इस गाड़ी से हरी सब्जी प्राप्त कर सकते हैं। यह सब्जी की गाड़ी प्रत्येक दिन निर्धारित रूप में चलेगी। इस सेवा का विशेष लाभ यह है कि ताजी सब्जी सीधे किसानों से लेकर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जिससे यह सब्जी ताजी भी है तथा बाजार से सस्ती भी है। इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री नैन प्रकाश, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी श्री भीम शर्मा, सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री अमित कुमार शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।