एक तरफ कोरोना का कहर जारी है बिहार में दुसरी और बिहार में अपराधियों का तांडव चल रहा इस वक्त मुजफ्फरपुर के पुरानी बाजार चौक के समीप स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साहू पोखर ब्रांच के निचे सड़क पर कैश वाहन पर कैश लोड हो रहा था तभी एक बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने काश वाहन को लूटने का प्रयास में किया फायरिंग इसमें जवाबी कार्रवाई में गार्ड ने भी की फायरिंग वही बताया जा रहा है कि इस दौरान गार्ड को एक गोली लगी है जिसको इलाज के लिए बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर पुलिस थाना की पुलिस टीम और पुलिस पदाधिकारी पुलिस ने मौके से 3 खोखा छोटे हथियार का तो वही एक खोखा बड़े हथियार का बरामद किया है, जिसने बताया जा रहा है कि 3 खोखा अपराधियों के द्वारा चलाई गई गोली का है और वही एक बड़ा खोखा गार्ड के द्वारा चलाई गई गोली का है। हालांकि अपराधियों ने रुपए को छू तक भी नहीं पाया और नाकाम कोशिश कर फरार हो गया।