समस्तीपुर में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले के हलई ओपी थाना क्षेत्र सारंगपुर पश्चिमी पंचायत में चाचा भतीजे को गोलियों से छलनी कर दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा गोली से घायल चाचा भतीजे को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार घर पर बैठे हुए सुधीर कुमार ठाकुर के पुत्र छोटू कुमार ठाकुर को गोली मार दी गई है। बीच-बचाव करने पहुंचे सुधीर कुमार ठाकुर के भाई मुकुल ठाकुर को भी गोली मार दी। जिससे वह भी जख्मी हो गया। छोटू को चार गोली एवं मुकुल को तीन गोली लगने की बात बताई गई है।गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई है।